Saturday 14 March 2015

व्यवसय से सम्बंधित जानकारी (भाग 2)



जय माता दी ! 
गुरुदेव जी डी वशिस्ट के आशीर्वाद से ……… 
मित्रो आज मैं व्यवसाय के ऐसे पेहळू के बारे में चर्चा करने जा रहा हूँ जिस वजह से जातक व्यवसाय या नौकरी में या कहें कि किसी भी कॉम्पिटिशन में, चाहे वह शिक्षा के छेत्र में हो, खेल के मैदान में आदि, उसे सफल नही होने देते। इस पेहलू पर चर्चा करने के लिए मैने उदाहरण के तौर पर शनि देव की कुंडली में छटे घर की व्याख्या करने की कोशिश की है। लेकिन इससे पहले खाना न ० 6 के महत्व की व्याख्या करना चाहूंगा। जब कभी भी हमे किसी से कर्जा लेना हो, दूसरा व्यक्ति खुद आकर हमारी मदद करता हो, बीमारी, गहराई तक विश्लेषण करके मुसीबत की जड़ निकाल कर ले आना, यह सब कुंडली के खाना न० 6 से देखे जाते है। जिन लोगो का यह खाना नं 6 मजबूत होता है उन्होंने जिंदगी में बहुत बड़े बड़े कारनामे किये होते है जो की एक आम आदमी के बस के बाहर होता है। जिसका बुध शुभ राशि के अंदर छटे घर में हो तो वह दिमाग का काम करता है। दिमाग से सम्बंधित काम करेगा तो दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्क़ी करेगा और हाथ से काम करेगा तो डूब जायगा। इसी प्रकार कुंडली के अलग अलग घरों की भिन्न भिन्न व्याख्या है । मित्रो यह एक पोस्ट है। यहाँ विस्तार से उल्लेख करना मुमकिन नहीं है। बड़े बड़े रजवाड़े आजतक कायम है जो की राजाओं के नाम से जाने जाते है। यह सब शनि का फल है।जो इंसान को राजा बनाकर जीवन देता है । यह तबतक संभव रहता है, जबतक जातक दिन में उसे शराब पीकर ख़राब न कर दे ।कई बार खाना न० 6 का शनि कारोबार या नौकरी में अचानक रुकावटे पैदा करता है। ये रुकावटे इंसान के किरदार मे संजीदगी पैदा करने के लिए होती है। ऐसा व्यक्ति जल्दी से कुछ पैसा कमाने की कोशिश करे या नाजायज कामो से पैसा कमाने की इच्छा भी करे तो शनि उसे अशुभ फल देने लग पड़ता है। सख्त मेहनत करने से ही शनि का शुभ फल शुरू होता है। इस शुभ फल का असर उम्र के पहले आधे हिस्से के मुकाबले पर, दूसरे हिस्से में प्रत्यक्ष होता है। क्योकि छटा घर बुध का पक्का घर है इस लिए यहाँ बैठा शनि अपने फल के लिए बुध के हालत पर निर्भर करता है कहने का तातपर्य यह है की कुंडली में बुध बहुत शुभ हो तो यह शनि देवता व्यक्ति को आर्थिक पक्ष से शुभ फल देता है। अगर कुंडली में बुध देवता कमजोर हो तो यहाँ बैठे शनि देवता जातक को मरणोपरांत सत्कार देता है। अब यहाँ पर शनि देवता के लिए एक बहुत ही प्रमुख बात आती है कि जातक जितना समाज की खिदमत करेगा उतना ही लोगों से प्यार लेगा और मान सत्कार प्राप्त करता है। अगर किसी जातक की कुंडली में शनि यदि छटे घर में हो तो वह जातक पुराना सामान खरीदने और बेचने के काम से बहुत लाभ कमाता है। साथ ही शनि देवता जातक की कुंडली में छटे घर में आकर बैठ जाये और जातक अपने कामकाज की प्लानिंग अँधेरी रातों में करता हो तो वह जातक अपनी प्लानिंग में अवश्य ही सफल होता है, लेकिन यहाँ पर ध्यान देने योग्य बात यह है यहा पर बैठे शनि देवता अपने किसी दुश्मन ग्रहो से प्रभावित न हों। शनि देवता के संदर्भ में एक बात बहुत प्रचलित है कि शनि देवता अँधेरे के मालिक हैं और कुंडली मे छटा घर पाताल माना जाता है तो ऐसा जातक जिंदगी की कठिन से कठिन परिस्थतियो का बहुत बारीकी से आंकलन करता है और जीवन को सफल बनाने में कामयाब होता है। कुंडली के छटे घर में बैठे शनि देवता की एक खास बात होती है कि ऎसे जातक के कॉम्पिटिटर्स नही होते। यहाँ कॉम्पिटिटर्स से भाव है कि ऐसा शत्रु जो कई चालें चलके, कमीनगियो पे उतरकर जातक का नुकसान करने की कोशिश करे और अगर कहीं कभी जातक के जीवन में शत्रु पैदा हो भी जाये तो ऐसा जातक आखिर दुश्मनों का नाश करता है और दुश्मनो से जीत हासिल करता है। साथ ही सबसे दिलचस्प बात यह है कि ऐसा जातक अपने दुश्मनो से सम्मान भी पाता है। कुंडली के छटे घर में बैठे शनि देवता के लिए यह कहा जाता है कि शनि देवता यहाँ पर उसूलों और फर्जो को पहचानने वाले होते है और जातक को दुश्मन से बर्ताव के वक्त भी निम्न स्तर पर उतरने नही देते। अंततः दुश्मन भी जातक की इज्जत करने लग जाता है। 
मित्रो जल्द से जल्द अपनी कुंडली निकालें और देखें अगर आप की कुंडली में ऐसे योग हों तो हमारे गुडगाँव फ्रैंचाइज़ी में ज्योतिषाचार्य से संपर्क करें और उपायों द्वारा बुरे योगों के दुशप्रभाव को कम करने का प्रयास करें और अपने जीवन को अधिक से अधिक खुशहाल बनायें। 
अगर आप गुडगाँव से दूर हैं तब भी आप हमारे फ्रैंचाइज़ी में ज्योतिषाचार्य से फ़ोन कॉल के माध्यम से अपनी कुंडली पर फलादेश और उपाय ले सकते हैं। साथ ही हमारे फ्रैंचाइज़ी में ज्योतिषाचार्य आपकी कुंडली से सम्बंधित जानकारी जैसे फलादेश और उपाय कोरियर से आपके घर तक भेज सकतें है। 
जो सज्जनगन अपनी या अपने परिवार की जन्म कुंडली हमारे फ्रैंचाइज़ी में ज्योतिषाचार्य को दिखा कर फलादेश के साथ बुरे ग्रहों की जानकारी लेना चाहते हो वह ईमेल द्वारा मात्र 11000.00 रुपया में पी डी ऍफ़ फाइल द्वारा प्राप्त कर सकते है। 
आचार्य हेमंत अग्रवाल 
ऍफ़ ऍफ़ 54, व्यापार केंद्र, सी ब्लॉक, सुशांत लोक, गुडगाँव - 122009
फ़ोन : 01242572165, मोबाइल : 8860954309 
फेस बुक पेज पर आचार्य हेमंत अग्रवाल
ईमेल : pb02a024@gmail.com सावधानी: कोई भी उपाय करने से पहले हमारे गुडगाँव फ्रैंचाइज़ी में ज्योतिषाचार्य से सलाह अवश्य लें। माता रानी सब को खुशीआं दे।

No comments:

Post a Comment